Uncategorized

प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गायों को खिलाया जा रहा गुड़, मैथी अजवाइन

0 पिपरी गहरवार गौशाला में सर्दी के चलते जलवाया जा रहा अलाव

कुठौंद (जालौन)। ग्राम पंचायत पिपरी गहरवार मजरा मालपुर की अस्थाई गौशाला में ग्राम विकास अधिकारी उदय नारायण दोहरे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रजापति, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के दिशा निर्देशन में गायों की उचित देखरेख चारा, भूसा की समुचित व्यवस्था दोनों टाइम देखरेख तेजी से की जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी उदय नारायण दोहरे प्रधान प्रतिनिधि ने तय किया है कि गौशाला के अंदर रहने वाली गायों को हिंदू धर्म की माता मानते हुए उनके खिलाने पिलाने की उचित व्यवस्था रखेंगे। शैलेंद्र प्रजापति ने बताया केयरटेकर पूरे दिन गौशाला में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं समय≤ पर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी स्वयं जाकर गौशाला का निरीक्षण किया करते हैं उनकी गौशाला में जो गाय बीमार होती है उसका तुरंत उपचार कराया जाता है। हर सप्ताह गुड़, मैथी, अजवाइन प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रजापति खिलाकर गायों पर पूरी नजर रखते हैं। सर्दी के मौसम में अलाव जलवाकर गायों की सुरक्षा करते देखे जा रहे हैं।
फोटो परिचय—
गयों को गुड़, मैथी, अजवाइन खिलाते प्रधान प्रतिनिधि।

Related Articles

Back to top button