कोंच

रोबर रेंजर प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

कोंच(जालौन)। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोबर रेंजर प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सोमवार को हुआ जिसमें रोबर्स रेंजर्स की टीमों के कैडिट्स को उनके उद्देश्य और लक्ष्यों के बारे में बताया गया।
रोबर प्रभारी भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पहले दिन उद्घाटन सत्र में रोबर कैडिट्स को बताया कि प्राकृतिक आपदा के समय उन्हें कैसे अपनी और दूसरों की मदद करनी चाहिए। रेंजर प्रभारी डॉ. मधुरलता द्विवेदी ने बताया कि यदि आपदा के समय संसाधन न हों तो किस प्रकार सुरक्षित निकला जा सकता है। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करने की विधियां भी बताईं। इस दौरान प्रशिक्षक मुकेश सक्सेना, अर्चना व्यास, हिमांशु कचैदिया ने भी रोबर रेंजरों को प्रशिक्षित किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में दो टीमें नए कैडिटों, दो टीमें निपुण एवं पुराने रोबर रेंजर्स की बनाई गई हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षकों ने उद्देश्य और प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तौर तरीके बताए। इस दौरान प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन, सुनील निरंजन, अनुज, कपिल, भूपेंद्र, संजय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button