अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा एक बैठक आयोजित हुई , जिसमें मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप व बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल देव की जयंती धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर भगवत सिंह बैस ने कहा कि 5 जून को सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मड़ावरा में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवाहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभात) दयाशंकर सिंह एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह होगें । विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह , बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड अध्यक्ष राजा बुन्देला, कार्य समिति सदस्य जयकुमार सिंह जे.के. होगें । इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित समाज के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जायेगा । बैठक में मुन्ना सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह परमार, चन्द्रपाल सिंह परमार, नारायण सिंह सेंगर, अमित राजा मदनपुर , अभय राजा बम्होरीखुर्द , रविन्द्र राजा बहादुरपुर, प्रदीप राजा बछरावनी, अजय राजा गोराखुर्द रविराजा बारोद आदि उपस्थित रहे ।