माधौगढ़

पुलिस की रहमदिली से अराजकतत्वों के हौंसले बुलंद,गर्भवती महिला के साथ मारपीट

माधौगढ़(जालौन)। शराब पीकर आये दिन गांव में गाली-गलौज और मारपीट की घटना करने वाले युवक पर पुलिस की मेहरबानी ग्रामीणों के लिए भारी पड़ रही है। हद तो जब हो गई, उसने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी और पुलिस ने आरोपी का ही पक्ष लेना शुरू कर दिया। जबकि आरोपी के खिलाफ गुंडई करने की यह चैथी शिकायत है। फिर भी पुलिस उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं करती। इससे उसके हौंसले सांतवे आसमान पर है।
माधौगढ़ कोतवाली के मचकचा गांव में दरोगा पुत्र नाथू आये दिन शराब पीकर उत्पात मचाता है। जिसकी ग्रामीण कई दफा शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस की हमदर्दी से वह बच जाता है। जिसके कारण वह आये दिन अपने साथियों के साथ गांव में तांडव मचाता रहता है। रात को 9 बजे शराब पीकर उसने अपने साथियों के साथ पीपल देव पर रहने वाले रामसहाय पुत्र देवीदयाल के साथ गाली-गलौज और धमकी दी। उसके बाद गांव पहुंचकर शांति देवी पत्नी दिनेश के घर में घुसकर कोहराम मचाया। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता की। जबकि महिला गर्भवती थी। यही नहीं आधा घंटे शराब के नशे में ईंटा और पत्थर बरसाए। सुबह पीड़ित शिकायत करने पहुंचे तो एसआई पीसी चैहान ने पीड़ितों को ही डांटना शुरू कर दिया। गर्भवती महिला अपनी आपबीती सुनाती रही लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने की बात तो दूर उसकी पीड़ा भी नहीं सुनी। पीड़ितों ने जब पुलिस अधीक्षक के यहां जाने की बात कही तो बोले शाम को देखता हूँ। जबकि गुंडई करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में यह चैथी शिकायत है। योगी सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है लेकिन पुलिस पीड़ित महिला की बात भी नहीं सुनती।
फोटो परिचय- पीड़ित शिकायतकर्ता

Related Articles

Back to top button