कालपी जालौन स्थानीय नगर के तहसील रोड में के रेलवे अंडर पास के अंधेरे को दूर करने के लिए कार्यदाई संस्था के द्वारा स्थापित कराई गई बिजली की लाइटों को बदमाश उभाड़कर ले गए। फल स्वरूप अंडर पास में फिर से अंधेरा छा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कार्यों के कारण कालपी रेलवे स्टेशन के समीप बने रेलवे अंडरपास को भी चौड़ा किया गया है। चौड़ाई बढ़ जाने की वजह से अंडर पास में अंधेरा छा जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए समीप के तरीबुलदा मोहल्ला के निवासियों ने उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपते हुए रेलवे अंडर पास के नीचे रोशनी की व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक ने प्रकाश व्यवस्था के लिए विभाग को निर्देशित किया था। कार्यदाई संस्था रेलवे विकास निगम लिमिटेड के द्वारा हाल ही के 12 मई 2022 को अंडर पास में बिजली की आधा दर्जन लाइट स्थापित कराई गई थी। 3 सप्ताह भी नहीं गुजरे थे कि बदमाश अंदर पास की बत्तियां उखाड़कर ले गए। इस संबंध में इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद सिंह गौर ने बताया कि कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत शुक्ला की ओर से रेलवे पुलिस तथा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र प्रस्तुत की जाने की कार्रवाई चल रही है। कुछ भी हो बदमाश अध्यापकों के की हरकतों से अंडर पास मैं फिर से अंधेरा छा गया है।