
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जालौन बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे प्रयागराज के मुन्ना भाई को डीएम व एसपी ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।
प्रशासन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए तैयार था। रविवार को डीएम राजेश पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने जालौन बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रयागराज निवासी युवक आनंद पटेल की जब जांच की गई तो पाया गया कि आनंद पटेल ने शनिवार को भी पीईटी की परीक्षा अजीत कुमार के नाम से दी थी। रविवार को वह फिर से परीक्षा में नए नाम अजीत कुमार से सम्मिलत हुआ। पूछतांछ में उसने बताया कि उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी दो बार पास की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। जिससे पूछतांछ चल रही है।



