अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। डीएम आलोक सिंह ने रविवार को सैदपुर-कुम्हैडी ग्राम समूह पेयजल परियोजना एवं गौना-नाराहट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सैदपुर-कुम्हैडी ग्राम समूह पेयजल परियोजना के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर 46 ग्रामों के लोगों लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना का फ़िल्टर प्लांट बहादुरपुर में बन रहा है। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि परियोजना आम जनमानस के कल्याणार्थ अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस परियोजना का कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण होना चाहिए। गौना-नाराहट फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह प्लांट देवरी ग्राम में बनाया जा रहा है, इसका कार्य जून 2020 से प्रारंभ किया गया था, जो जून 2022 में पूर्ण होना है। इस पर डीएम ने निर्माण कार्य धीमी गति से देख निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुए कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।