अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा ललितपुर। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्ती और अधिक बढ़ा दी है। सोमवार को आबकारी दल ने मड़ावरा क्षेत्र के निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में दविश देकर अवैध कच्ची शराब की खरीद-फरोख्त कर रहे एक युवक को मय अवैध शराब के हिरासत में लिया है। आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव व आबकारी आयुक्त के आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र ने मय आबकारी व पुलिस स्टाफ द्वारा कबूतरा डेरा रनगांव तिसगना मंडी के पीछे औचक दबिश दी गई। दविश के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना मड़ावरा में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया।