जालौन

लेखपाल के सेवानिवृत्त होने पर सभासदों ने फूल मालाएं पहनाकर किया सम्मानित

जालौन (उरई) । नगर के सभासदों ने तहसील में कार्यरत सदर लेखपाल की सेवानिवृत्ति पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके कार्यों पर चर्चा की गई। नगर में सदर लेखपाल के पद पर शिवराज सिंह निरंजन ने लगभग 6 वर्ष तक कार्य किया है। उनकी सेवानिवृत्ति पर नगर के सभासदों ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सभासद विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सदर लेखपाल ने अपने पद पर रहते हुए हमेशा अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन किया है। उनके रहते लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा है। नफीस सिद्दीकी ने कहा कि सदर लेखपाल ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। विभाग में उनकी कमी खलेगी। वहीं, सदर लेखपाल ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है। अब वह अपना समय परिवार को दे सकेंगे। अभी तक तो जिम्मेदारी थी, अब थोड़ा साथियों की कमी खलेगी लेकिन परिवार के साथ रहकर इस कमी को पूरा करेंगे। इस मौके पर सभासद नरसिंह यादव, नफीस सिद्दीकी, विनय श्रीवास्तव, नईम खान, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button