अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। थाना जाखलौन के मोहल्ला गनेशपुरा में एक युवक ने बुधवार रात में शराब के नशे में परिजनों ने विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर जाखलौन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा जाखलौन के मोहल्ला गनेशपुरा निवासी रामचरन (22) पुत्र ग्यासी अहिरवार अन्य जिलों में पत्थर की मजदूरी का काम करता है। बीते दो माह से वह अन्य जिले में ही था और बीते रोज बुधवार को ही दोपहर में दो बजे अपने घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह गांव में चला गया। रात में वह शराब पीकर घर लौटा और अपने बड़े भाई मुकेश से खेती के ठेका के रुपये मांगे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो रामचरन बड़े भाई से लड़ाई झगड़ा करने लगा।
रात में करीब 11 बजे जब उसके परिजन घर में अंदर सोने जा रहे थे। तभी रामचरन ने घर में बाहर की ओर बनी छपरी में चारपाई पर खड़े होकर बल्ली पर अंगोछे से फांसी लगा ली। चारपाई गिरने की आवाज सुनकर उसके घर में मौजूद चाचा मान सिंह और चाची पुत्तीबाई ने देखा कि रामचरन फंदे पर छटपटा रहा था। परिजनों के चीखने चिल्लाने पर आसपास के गांव वाले भी आ गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के चाचा मान सिंह ने बताया कि उसका भतीजा दो माह बाद घर लौटा था और आते ही शराब के नशे में अपने बड़े भाई से रुपये मांगने लगा। उसने बड़े भाई से मारपीट भी की थी। मृतक दो भाई व बहनों में सबसे छोटा था। उसने यह भी बताया कि रामचरन के माता पिता नहीं हैं। उनकी काफी पहले मौत हो चुकी है।