अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा। ग्रामीणों के घरों के आसपास झाड़ू लगाकर एवं साफ-सफाई करने वाले एक परिवार ने चौकी प्रभारी पर महिला के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने और आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाना गिरार अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र धौरीसागर निवासी अंजली पत्नी श्यामलाल वाल्मीकि छन्नू ने एसडीएम को सौंपे एक शिकायती पत्र में बताया कि बीते शनिवार रात गांव आयोजित विवाह कार्यक्रम से वापस घर लौट रही थी, तब चौकी प्रभारी धौरीसागर और एक सिपाही ने उसका रास्ता रोक लिया और गालियां देते हुए अभद्रता करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार में मकान को लेकर घरेलू विवाद चल रहा है। जिसमें बीते चार महीनों से चौकी प्रभारी द्वारा दखलंदाजी कर उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्हें गांव से बाहर निकलवाने की धमकी दी जा रही है। बताया कि पुलिस के उत्पीड़न से परिवार दहशत में है। शिकायती पत्र में चौकी प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है। उधर, चौकी प्रभारी ने आरोपों को गलत बताया है।
गांव के छन्नू का उसकी बहन से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए महिला के शराबी पति पर 107/116 की कार्यवाही की थी। इस कारण पुलिस पर दबाव बनाने के लिए निराधार आरोप लगाया जा रहा है। -सुधाकर सिंह, चौकी प्रभारी, धौरी सागर