कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर बगैर किसी सुरक्षा मानक के चबूतरों पर रखे ट्रांसफार्मरों से उतरने वाले करंट की चपेट में आने से एक के बाद एक हादसे घटित होते रहते हैं लेकिन इस ओर न तो विभागीय अधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप चारों ओर से खुले चबूतरे पर रखे ट्रांसफार्मर से उतरे करंट की चपेट में आने से वहां विचरण कर रहे गाय के बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई।गांव के लल्लूराम, अशर्फीलाल, रामलखन, हरवंश, शिवचरण, लालता प्रसाद, फूल सिंह, मनीराम, रणजीत सिंह, रामकुमार, वेनी प्रसाद, राजू बरार, रवि कुमार आदि ने विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा के इंतजाम किये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- ट्रांसफार्मर से बछड़े की दर्दनाक मौत