कोंच(जालौन)। ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के बाहर जबरन सड़क डलवाये जाने की शिकायत करते हुए एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच विकास खंड के ग्राम पहाड़गांव निवासी पवन, रामजीवन व रोहित बिरथरे ने मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर वताया की समीपवर्ती ग्राम भेंपताध्कमतरी प्रधान ने अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर मौजा पहाड़गांव में 20 कड़ी चैड़े सरकारी चकरोड पर रातों रात 5 फीट चैड़ी सड़क डलवा दी है जिसके चलते उक्त रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य कृषि यंत्रों को लाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।उक्त लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सड़क डाले जाने का विरोध किया तो प्रधान लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गये।उक्त लोगों ने एसडीएम से मौके की पैमाइश कराये जाने और प्रधान के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।