Uncategorized

भाकियू पंचायत में बिजली, ट्यूबवेल व अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं रखीं किसानों ने

0 समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत मंगलवार को नवीन कृषि मंडी स्थित किसान भवन में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ सिमिरिया के आतिथ्य में आयोजित की गयी जिसमें मौजूद किसानों ने बिजली, ट्यूबवेल व अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखीं।
पंचायत में अलग अलग गांवों से आये किसानों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि गांव में विधुत लाइन जर्जर हालत में है जिसके चलते रोज ही फॉल्ट होकर विधुत लाइन टूटती रहती है और कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है।वहीं ग्राम सिमिरिया सतोह सहित अन्य कई गांवों में खराब पड़े ट्यूबवेल, नलकूप व हैंडपंप से उत्पन्न पानी की समस्या और ग्राम बदउआं मौजा,खोहा मौजा, पड़री मौजा,गेंदोली मौजा सहित अन्य मौजों में चकरोड के रास्ते में खड़े बबूल आदि के पेड़ों से आवागमन में होने वाली समस्या किसानों ने प्रमुखता से रखी।उधर, उक्त सभी समस्याओं के निराकरण हेतु भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल, तहसील महामंत्री पीडी निरंजन,ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,श्यामसुंदर, शारदा मास्टर, कुंजबिहारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button