Uncategorized

पालतू कुत्ते ने बकरी को किया लहूलुहान, बकरी पालक ने पुलिस से की शिकायत

कोंच(जालौन)। ग्राम ऊमरी में पालतू कुत्ते ने करीब 10 हजार रुपये कीमत की एक बकरी पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया है।पीड़ित बकरी पालक ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊमरी निवासी साहब सिंह पुत्र रामलखन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे वह अपने खेत पर बकरी को चरा रहा था तभी गांव के ही रवि व संजय पालतू कुत्ते को लेकर खेत पर आये जहां कुत्ते ने उसकी बकरी पर हमला बोलकर बकरी को लहूलुहान कर दिया।साहब सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 10 हजार रुपये कीमत की बकरी का वह इलाज करा रहा है जिसके जीवित रहने की उम्मीद कम ही है।उक्त घटना को लेकर बकरी पालक साहब सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button