कोंच। निकाय चुनाव सन्निकट देख समाजवादी पार्टी ने अपनी सांगठनिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। पार्टी का मुख्य फोकस जातिवार आंकड़े जुटाने पर है। इसी संदर्भ में मंगलवार को आहूत सपा की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशानिर्देश देते हुए काम पर लगने को कहा गया।
सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश पर माधौगढ़ विधानसभा की मासिक बैठक कोंच के मां सिंह वाहनी मंदिर पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता माधौगढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने की। बैठक में अखिलेश यादव यूथ फ्रंट की कमेटियों पर पुनः विचार, आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर विचार, जातिवार सूचियों को जमा करने पर जोर, ब्लॉक एवं नगर की मीटिंग पर विचार विनिमय हुआ। कोंच ब्लॉक महासचिव पद पर अभय शर्मा भदारी को मनोनीत कर उन्हें बधाई दी गई। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, हाजी रहम इलाही कुरैशी, नरेश कौरव सलैया, नगर प्रभारी देवेंद्र यादव, रिजवान अहमद, रामानंद कुशवाहा,नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर,नगर अध्यक्ष नदीगांव हेमंत यादव मुन्ना, भारत सिंह पटेल, नसीम निहारिया, सुशील रजक, महबूब अहमद, मुन्ना कुरैशी मंत्री, श्यामू यादव, नासिर बोस, रामेंद्र यादव, पंकज पटेल, सतीश परिहार सामी, डॉ. शिवम यादव, जितेंद्र वर्मा जीतू, सरताज शेख, आशू वर्मा, कमर आलम, राघवेंद्र सिंह पटेल भदारी, अभय शर्मा आदि मौजूद रहे।vv