Uncategorized

एक न खाओ आधी खाओ अपने बच्चे जरूर पढ़ाओ-जगजीवन

0 हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए-शहरकारी
0 मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिक्षा के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करने की मुहिम को अभिभावकों ने सराहा

कालपी (जालौन)। आज शहर के मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदलसराय कालपी में अभिभावक गोष्ठी की गई नए शिक्षण सत्र शुभारंभ पर एक माह तक हुई पढ़ाई के बाद बच्चों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर बैठक की गई इतना ही नहीं जिन घरों से बच्चों को विद्यालय पढ़ने नहीं भेजा जा रहा था शासन की मंशानुरूप संपर्क कर ऐसे बच्चों को विद्यालय भेजकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही पिछले सत्र में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए उन्हें ड्रेस बांटकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया परीक्षा फल वितरण के मौके पर ड्रेस वितरण की घोषणा कालपी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जीवन अहिरवार ने की थी जिसके क्रम में उन्होंने आज बच्चों को ड्रेस का न केवल कपड़ा दिया बल्कि उनकी सिलाई भी दी! युवा एवं उत्साही चेयरमैन प्रतिनिधि जीवन अहिरवार ने कहा कि एक न खाओ आधी खाओ अपने बच्चे जरूर पढ़ाओ इस बात पर सभी ने गौर किया और बच्चों की पढ़ाई हर हाल में कराए जाने की प्रतिबद्धता को आए हुए अभिभावकों ने दोहराया इसी क्रम में शहर कारी नूरुल हुदा ने भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भी अपील की कि गुटखा पान मसाला छोड़ें और शिक्षा पाकर आगे बढ़े तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने यहां तक कहा कि ईश्वर एक है हमें किसी भी धर्म को छोटा बड़ा नहीं कहना चाहिए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए सबसे बड़ा धर्म इंसानियत धर्म है इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद डॉक्टर आफताब खान प्रबंधक किलकारी मेडिकल सेंटर बालों ने कहा कि यह विद्यालय हमारे मित्र का है हम लोगों को जो दिक्कते पढ़ने में आई अब न आए लोगों को आगे न आए ऐसी हम सब मिलकर कोशिश करेंगे और समय पर निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे! इस मौके पर शहर के सभासदों में वहीद, पुष्पा सोनकर, हासिम अली, इमरान, अजीज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी से डा० शेख आदि के अलावा शहर के और भी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे सभा की अध्यक्षता एडवोकेट खुस्तर ने की उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया विद्यालय संचालक ओ पी सैनी ने आए हुए अभिभावकों से बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहने को कहा इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सैनी एडवोकेट ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला माताएं होती हैं वे बच्चों को बेवजह बाहर न निकलने दें घर में टेलीविजन कम चलाएं मोबाइल में गेम खेलने के लिए बच्चों को ना दें और जब बच्चे पढ़े तो देखें कि बच्चे क्या कर रहे हैं और यदि कोई गुटखा पान खाता है तो बच्चों के सामने न खाएं और बेटों को तो पढ़ाएं एवं बेटियों को जरूर पढ़ाएं क्योंकि बेटियों से एक नहीं दो परिवार शिक्षित होते हैं इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों में अश्वनी निषाद, सुरेंद्र राठौर, सोनू महाराज, योगेश द्विवेदी, आशीष सविता, अमित कुशवाह, राघवेंद्र सैनी, दानिश, सोनम, दीक्षा प्रजापत, आलिमा नुसरत, कंचन, चंद्र मोहिनी आदि मौजूद रहे।

ग्रोइंग इंडिया मिशन की भी सराहना

कालपी। कालपी शहर में पहली बार पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत के नारे के साथ ग्रोइंग इंडिया मिशन की उपज जाने-माने चेहरों की है जिसमें मां गायत्री विद्या मंदिर के व्यवस्थापक दीपचंद सैनी, जी० सी० आर शिक्षण संस्थान के प्रबंधक धर्मदास, सदर लेखपाल जयवीर सिंह, एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र गौतम एवं किलकारी मेडिकल सेंटर के प्रबंधक डॉ अफताब आदि शामिल हैं इन लोगों ने संयुक्त रूप से मां गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अभिभावक गोष्ठी के मौके पर कहा कि यदि कोविड में कोई अनाथ बच्चा है जो कक्षा 6 में हो और वह पढ़ाई में असहाय है तो ऐसे बच्चों का आवेदन जमा करवाएं जिसमें शीघ्र ही प्रतियोगी परीक्षा करा कर उसमें से पात्र 10 बच्चों का चयन कर गरीब और बेसहारा बच्चों को पढ़ाने का कार्य यह टीम करेगी जिस पर टीम के कार्य की अभिभावकों ने भरपूर सराहना की।

Related Articles

Back to top button