कालपी (जालौन)। स्थानीय नगर के काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 1 के समीप गड्ढे में फंसी गाय को नगर पालिका कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाल कर गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। नगर के वार्ड नंबर 2 कागजीपुरा के सभासद प्रतिनिधि अखिलेश गौतम ने बताया कि कॉलोनी के गड्ढे में एक गाय फसी हुई थी तथा तड़प रही थी।सूचना के बावजूद हीला हवाली होती रही। इस मामले को नगरपालिका के अधिकारियों के संज्ञान में डाला गया। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कालपी के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गाय को सुरक्षित तरीके से वाहन में बैठाकर पालिका पालिका की गौशाला मैं रखा गया। खाना खुराक के साथ ही गाय को दवाइयां भी दी गई।
फोटो – गाय को सुरक्षित पहुंचाते पालिका के राजस्व निरीक्षक