ललितपुर

पत्नी पर जहर पिलाने का आरोप:युवक की मां बोली- बहु ने बेटे को खाने में जहर मिलाकर मौत के घाट

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बारई गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर जबरन कीटनाशक दवा पिलाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार पीड़ित पति कुछ माह पहले फांसी लगाकर जान देने का भी प्रयास कर चुका है।

जानकारी अनुसार थाना मदनपुर के बारई गाँव निवासी रवि पुत्र राजू उम्र 25 वर्ष का पत्नी वर्षा से आये दिन झगड़ा होता रहता था। युवक की मां ने बताया कि आज फिर किसी बात को लेकर दोनों में आपसी कहा सुनी हो गयी और उसके बेटे को बहु ने खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया। जब रवि की हालत बिगड़ी तो परिजनों को उसने सारी घटना सुनाई। पीड़ित रवि ने परिजनों को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी आये दिन उससे किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करती रहती है और उस पर चरित्रहीन होने का आरोप भी लगाती रहती है।

आज जब वह घर पर था उस समय वर्षा का पिता कमलेश अहिरवार निवासी ढांड थाना बहरोल जिला सागर भी मेरे घर आ गया और अपने पिता के सामने ही लड़ झगड कर जबरन उसे खाना में जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। सारी घटना सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों द्वारा निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा लाया गया। जहाँ प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त रवि की हालत गम्भीर पाये जाने पर उसे जिला चिकित्सालय ललितपुर रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button