बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर के मोहल्ला चिमनदुबे औरैया रोड के पास रखे ट्रांसफार्मर में तीन दिन पूर्व अचानक आग लग गई थी। तीन दिन से मोहल्ले के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगों को पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला चिमनदुबे में औरैया रोड के पास रखे ट्रांसफार्मर में बुधवार की दोपहर अचानक से आग लग गई थी। आग लगने से ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गया। तीन दिनों से मोहल्ले के ट्रांसफार्मर बदला नहीं है।ट्रांसफार्मर न बदलने से मोहल्ला चिमनदुबे, खटीकान, दलालनपुरा और पुरानी नझाई के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगों के घरों में रखे इंवर्टर भी जबाव दे गए हैं। इतना ही नहीं बिजली न आने से लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। लोगों को नलों पर घंटों खड़े रहकर पानी एक दो बाल्टी पानी मिल रहा है। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्ले के निसार अहमद, मोहम्मद जाकिर सिद्दकी, इरफान, गालिब, इमरान, इरशाद आदि ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि तीन दिन से बिजली न आने से गर्मी के मौसम में लोग परेशान हैं। पेयजल के लिए भी दिक्कत हो रही है। उक्त ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाया जाए। उक्त संदर्भ में जेई पी राम ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया था। स्टोर में ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के चलते देरी हुई है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर आ गया है। जिसे बदला जा रहा है। रात तक या सुबह तक बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।