Uncategorized

नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगा जीवनलीला की खत्म

माधौगढ़ (जालौन)। नगर के इंद्रानगर में करिश्मा देवी (21) पत्नी मनीष कुमार ने कमरे में लगे जंगले में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ससुर बलवीर जब अपनी चाय की दुकान से घर आया तो कमरे में बहू के फांसी पर लटका देख वह चैंककर कोतवाली माधौगढ़ पहुंचा और इस बात की सूचना दी। मौके पर करिश्मा के ननिहाल से नाना रामदास, मामा गुड्डू अभैदेपुर और भाई जीतू पुत्र राजेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी अमखेडा ने फांसी लगाने के पीछे दहेज मांगने का वाद विवाद का करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजना चाहा तो ननिहाल पक्ष ने मां-बाप के आने पर ही पंचनामा के लिए कहा। काफी जद्दोजहद के बाद भी महिला के भाई और परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। जिसके बाद माता-पिता का इंतजार करने की बात पुलिस ने मानी तो हंगामा शांत हुआ। इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश, उप निरीक्षक धीरेन्द्र पटैरिया, उपनिरीक्षक नरेश सिंह सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button