
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। एस आर पब्लिक स्कूल कालपी रोड उरई में गुरु पूर्णिमा पर्व को भव्य रूप से मनाया गया । इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने विद्यालय में पढ़ने वाले अपने गुरुओं का आभार व्यक्त किया ।
प्रार्थना सभा में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार राठौर ने सभी बच्चों से श्रद्धा तथा सम्मानपूर्वक अपने शिक्षकों से शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि एस आर पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से चलने के बावजूद भी विद्यार्थियों में संस्कारों के प्रति पूरी तरह से सजग है । यहां पर बच्चों को उनके नैतिक मूल्यों के विकास के लिए तथा राष्ट्र का श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए उनकी शिक्षा पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाता
है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि शुक्ला ने बच्चों को अपने प्रथम गुरु माता-पिता को आज प्रणाम कर आभार व्यक्त करने के लिए कहा । उन्होंने बताया माता-पिता व गुरु सदैव अपने बच्चों व शिष्यों में सदगुणों विकास देखना चाहते
हैं ।
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार राठौर का आभार व्यक्त किया ।
आज सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा में अपने-अपने शिक्षकों का सम्मान किया तथा साथ में यह भी शपथ ली कि हम पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ शिक्षा को ग्रहण करेंगे l किसी भी बाहरी गलत संगत से दूर रहेंगे l
इस अवसर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राघव गुप्ता, कोऑर्डिनेटर श्री विकास पटेरिया, श्री राहुल गुप्ता ,श्री पंकज कुशवाहा ,श्रीमती दीपा पाठक, विद्यालय के स्टाफ श्री रमेश सर ,एम एच खान सर, ए डी सर , आदर्श सर , सुमन सिंह, सोनम द्विवेदी ,आलोक कुशवाहा , आदित्या स्वर्णकार, रमाकांत विश्वकर्मा ,कुंज बिहारी, रजत वर्मा ,कार्तिक गौतम, राघवेंद्र सिंह ,विवेक गुप्ता ,अभय तिवारी, ए के सिंह , आकाश याज्ञिक, साधना निगम , रंजीत सर , अर्चना गुप्ता, सविता राठौर आदि स्टाफ उपस्थित रहे l