जालौन

15 दिन बाद भी 10 लाख की चोरी करने वाला पुलिस की पकड से दूर

जालौन (उरई)। स्टेट बैंक में रुपये निकालने आए शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी का 10 लाख रुपये से भरा बैग 15 दिन पूर्व स्टेट बैंक से चोरी हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में युवक की फोटो कैद होने के बावजूद अभी तक कोतवाली पुलिस युवक की शिनाख्त नहीं करा सकी है। जिसक चलते घटना के 15 दिन बाद भी 10 लाख की चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। पैसा चोरी होने के कारण घर बेटी की शादी की तैयारी फीकी हो गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त देव प्रकाश सिंह सेंगर की बेटी वंदना की शादी है। बेटी की शादी की घर में तैयारियां चल रही है। शादी के लिए आवश्यक पैसों का पिता इंतजाम कर रहे थे। वह अपने पुत्र शक्तिप्रताप सिंह के साथ बीती 5 मई को स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में आए थे। जहां उन्होंने शाखा में 10 लाख रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद उन्होंने बैग में रखकर अपन बगल में रख लिया। साथ हीदो हजार रुपये और निकालने के लिए वह काउंटर पर विड्रॉल फार्म भरने लगे। इसी दौरान बैंक में मौजूद एक युवक उनका बैग चोरी कर भाग निकला। बैंक में दो सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद युवक बैग चोरी कर बैंक से भाग निकला। जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली में दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में एक युवक बैग चोरी करता हुआ दिखा भी है। इसके साथ ही बैंक के बाहर अपाचे मोटरसाइकिल से जाते दिख रहा है। इसके बाद भी 15 दिन बीतने के बाद युवक की पुलिस की पहचान नहीं कर सकी है। बैंक के अंदर से 2 सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में रुपये चोरी होना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं कोतवाली पुलिस इस मामले को हल्के में ले रही है तथा जांच के नाम पर एक टीम बनाकर खानापूर्ति की जा रही है। पीड़ित देव प्रकाश सिंह कहते कि 10 लाख चोरी होने के कारण उनकी बेटी के हाथ पीले होने दिक्कत हो रही है। सी ओ व एस पी साहब लगातार भरोसा दिला रहे हैं। कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की पहचान कर रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा और चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button