कोंच

डीएम ने तहसील का किया औचक निरीक्षण

0 खामियां मिलने पर लगाई फटकार

कोंच(जालौन)। नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने मंगलवार को तहसील का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्हें तमाम खामियां नजर आईं जिन्हें लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व पटल कर्मियों को फटकार लगाई। निरीक्षण में सबसे ज्यादा समय उन्होंने उप निबंधन कार्यालय में लगाया जहां अव्यवस्थाओं के अंबार देख डीएम भड़क गईं और व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने तहसील कोंच का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उप निबंधन कार्यालय में जूठे वर्तन रखे देख उनकी त्योरियां चढ गईं, फाइलों पर धूल की मोटी परतें जमी थीं, ऊंची टांड़ों पर रखी फाइलों को उठाने के लिए कोई साधन नहीं नजर आया, किसी को यह भी पता नहीं कि कौन सी फाइल कहां रखी है। कार्यालय में आने वालों के लिए हवा की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी। इन सारी खामियों को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि दिन रात बैठकर दफ्तर की हालत सुधारें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकॉर्ड के बस्तों का अवलोकन किया तथा उनका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने व साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक न पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड रूम में पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखें व साफ सफाई दुरुस्त रखी जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम का उप जिलाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें और कमियां दिखने पर उनका निराकरण करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले हर फरियादी की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निस्तारण भी समय सीमा के अंदर किया जाए ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर चक्कर न लगाना पड़ें। उन्होंने कहा कि तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आए किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने न्यायालय में लंबित वादों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा की जाए व राजस्व वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से क्षति होने वाले पीड़ितों को एक सप्ताह के अंदर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button