कोंच

सीएचसी में लगा मानसिक चिकित्सा शिविर

कोंच(जालौन)। मानसिक रूप से कमजोर मरीजों के उपचार हेतु सीएचसी में मंगलवार को परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सीएचसी प्रभारी डॉ आर के शुक्ला की देखरेख में आयोजित हुए मानसिक रोगी परामर्श एवं चिकित्सा शिविर में उरई से आये चिकित्सक डॉ अर्चना विश्वास, डॉ सविता,आकांक्षा, दिनेश सिंह, व महेंद्र ने करीब एक दर्जन से अधिक मरीजों को देखा और उनका आवश्यक उपचार कर उन्हें दवाएं दी, साथ ही मरीजों को स्वस्थ रहने के उपाय बताये। उन्होंने मरीजों से कहा कि तम्बाकू का सेवन न करें इससे शरीर में बीमारी फैलती है और यह शरीर के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि नींद न आना,गुस्सा अधिक आना,चिंता करना आदि मानसिक रोग से ग्रसित मरीज सीएचसी में माह के दूसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले शिविर में आकर अपना उपचार करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button