इनर व्हील स्वर्णिम क्लब की महिला सदस्यों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का कार्यक्रम

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। हरियाली तीज के अवसर पर इनर व्हील स्वर्णिम क्लब की महिला सदस्यों द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से परंपरागत ढंग से मनाया गया हरियाली तीज के अवसर पर आज स्वर्णिम क्लब की सदस्यो ने सोलह सिंगार कर भगवान शिव माता पार्वती की के भजन गाकर मंगल कामना । हरियाली तीज के अवसर महिलाओं द्वारा सबसे पहले भगवान शंकर की भक्ति मय संगीत द्वारा शंकर की आराधना की और आया सावन लाया तीज त्यौहार का संदेश । क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा इटौरिया सचिव नूपुर कौशिक कोषाध्यक्ष हेमा अग्रवाल अनीता पाठक सीएलसीसी अर्चना निरंजन ऑडिटर ने मधुर स्वर भक्ति में भजन से सभी को मंत्र मुक्त कर दियाइस अवसर पर क्लब की सदस्यो के बीच सोलह सिंगार पर प्रतियोगिता रखी थी प्रतियोगिता में क्लब की सदस्य रजनी निगौटिया ,सीमा गुप्ता सुमन रखोलिया, गीता कौशल, रीता सोनी, अल्पना अग्रवाल ,रजनी तिवारी ,निष्ठा द्विवेदी ,सुधा गुप्ता, दीप्ति गुप्ता ,वंदना पहारिया ,उषा खेड़ा ,आरती अग्रवाल, मालती मिसुरहा, गीत बिजपुरिया ,मनोरमा सोनी, उर्वशी गुर्जर, शालिनी तिवारी, नीलम कंथारिया विमला गुप्ता ने भाग लिया। सभी सदस्यों के सुन्दर शृंगार करने के लिए पुरुस्कृत किया गया। इस अवसरपर कन्हैया जी को झूला डाल कर बिठाया कर सावन के गीत गाए गए। अंत में क्लब की सचिव नूपुर कौशिक के सभी का आभार व्यक्त किया