विद्युत विभाग कालपी ने बकाया कनेक्शन धारकों के कनेक्शन विच्छेद के बाद भी कनेक्शन अवैध रूप से जुड़ाकर बिजली का उपयोग कर रहे
कालपी – जालौन विधुत विभाग कालपी ने बकाया कनैक्शन धारकों के कनैक्शन विच्छेद के बाद भी कनैक्शन अवैध रूप से जुडवाकर बिजली का उपयोग कर रहे करीब डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं के विरूद्ध उरई में धारा 138 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
विधुत उपखण्ड अघिकारी आर्दशराज व अवर अभियंता अभिषेक शाक्य ने बताया कि कालपी टाउन में करीब 1500 उपभोक्ता जिनके 10 हजार रूपये से ऊपर के बकायेदार है तथा टाउन में करीब 2 करोड़ रूपये की बसूली बाकी है। ऐसे कनैक्शन धारकों के कनैक्शन काटने का काम चल रहा है। लेकिन विभाग द्वारा कनैक्शन काटे जाने के बाद बिना किसी सूचना के प्राइवेट लोगों से डोरी जोडकर विधुत उपभोग कर रहे रावगंज निवासी सुनील,प्रशान्त तिवारी,विश्वजीत गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,राम स्वरूप पुत्र गुटर,सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण,अनिल पुत्र राम प्रकाश,वीरेन्द्र पुत्र परशुराम,बिजलीघर रोड स्थित उदयभान अहिरवार मरगायां,राम चबूतरा निवासी रसीद पत्र अजीज,इस्लाम पुत्र सत्तार,शमसाद पुत्र हबीब,भट्टीपुरा निवासी इलियास उर्फ गुड्डू पुत्र रहीश व मनीगंज निवासी पुजारी महेन्द्र शान्तनु पुत्र सन्तोष,दीपक त्रिपाठी पुत्र दयाशंकर त्रिपाठी,उमादेवी पत्नी महादेव,सोनी पत्नी राजेन्द्र के विरूद्ध उरई में बिजलेस थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।