कालपी(जालौन) मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केे में दस दिवसीय एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि संतोष कुमार श्रीवास्तव आर्यावृत बैंक मैनेजर शाखा कालपी तथा विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट मैनेजर शोम्य शाक्य तथा केन्द्र के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित 10दिवसीय एक जनपद एक उत्पाद टूल किट प्रशिक्षण वर।ग में 150पर्शिक्षणार्थियों ने नामांकन कराया था जिसमें 120 ने दस दिनों तक चले प्रशिक्षण में योग्य प्रशिक्षकों चन्द्र शेखर, हरेंद्र, राजेंद्र आदि ने केरीबैग,पैनपाट लंच बाक्स,मिठाई के डिब्बे, ज्वैलरी साक्स लिफाफा डायरी सहित कागज से बने तमाम प्रकार के घरेलू साज सज्जा के समान बनाने का प्रशिक्षण दिया। आज समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही अपना व्यापार शुरू करने के लिए बैंक के मुद्रा लोन के फार्म भी भराए गए जिसमें उपस्थित बैंक अधिकारियों ने लोन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पर। शिक्षिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए केन्द्र के प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने सवाल जबाव किए और प्रशिक्षण के सम्बन्ध में तमाम जानकारियां साझा की जिसपर प्रशिक्षणार्थियों ने नास्ता भोजन और प्रशिक्षण आदि पर पूर्ण संतुष्टि जताई। वहीं प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार देने की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाता है तथा रोजगार सृजन के लिए तमाम बैंकें भी मदद करती हैं।आप लोगों को जल्द ही टूल किट प्राप्त होगी और आपके खाते में 2हजार रूपए छात्रवृत्ति के पहुंच जायेंगे।मेरा विश्वास है जो आपने सीखा है उसे अपने जीवन में रोजगार के प्रति अपनाएं जिससे आपके साथ और लोगों को भी रोजगार मिलेगा।में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
समापन समारोह में तमाम प्रशिक्षार्थियों के अतिरिक्त केन्द्र स्टाफ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एडीओ विवेक कुमार गुप्ता ने किया।