कालपी (जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुरहना आलमगीर में विजय प्रजापति पुत्र मदन प्रजापति उम्र बाइस साल ने तेरह तारीख को करीब दोपहर एक बजे अपने ही घर में पंखे मैं रस्सी बांधकर गले में फंदा डालकर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामवासियों की मदद से क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही ज्ञान भारती चैकी इंचार्ज अमर सिंह अपनी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चैकी इंचार्ज अमर सिंह ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले थाना कुरारा क्षेत्र में लड़की भगाने के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। चैकी इंचार्ज ने कहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।