ललितपुर

सपा लोहिया वाहनी यूथ बिग्रेड ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन डीएम को सौंपा

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। ललितपुर की एक बदहाल सड़क जो की तीन चार दर्जन गांव को जोड़ती है इसी सड़क पर है केन्द्रीय विद्यालय के साथ कई अन्य और विद्यालय

हजारों लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस बदहाल सड़क से गुजारना ही पड़ता है सड़क में कई फुट गहरे गड्ढे हैं वही और अन्य मौसमों में तो केवल धूल का मजा ही चखना पड़ता है लेकिन बरसात के मौसम में इस सड़क की कहानी ही बदल जाती है पूरी तरह से यह सड़क जल मग्न हो जाती है एवं कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है ऐसे में आम जनमानस का यहां से गुजर कर निकलना और भी मुश्किल हो जाता है इस सड़क पर कीचड़ की वजह से कई छोटी मोटी घटनाएं भी देखने को मिलती रहती है वही विगत 2 दिन पहले रात्रि में तकरीबन 3 घंटे तक जाम लगा रहा इस जाम में ललितपुर के सदर विधायक ललितपुर नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिले के कई बड़े अधिकारी भी इस जाम में फंसे रहे वहीं सूत्रों की माने तो इस पुराना चंदेरी रोड का टेंडर नगर पालिका मैं पास तो हो चुका है लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि कब तक यह सड़क बन कर तैयार होती है और कब धूल मिट्टी कीचड़ जाम से लोगों को निजात मिलती है
3 से 4 दर्जन गांव एवं ललितपुर नगरपालिका अंतर्गत आने वाले दो वार्ड भी इसी सड़क पर पढ़ते हैं अगर किसी को पैदल भी जाना होगा तो वह इसी पुराना चन्देरी रोड से गुजर कर ही निकलेगा अब देखने वाली बात यह होगी केस बदहाल सड़क से कब तक लोगों को निजात मिलती है

Related Articles

Back to top button