ललितपुर

6 माह पूर्व खरीदी जमीन पर उरद की फसल बोने के लिए खेत पर गए दोनों भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर में जमीनी मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं लगातार हो रही भू माफियाओं पर कार्यवाहियो से भी नही डरा रहे जमीनी मामलो मे विवाद करने बाले लोग लगातर आ रहि है संबंधित थानों में जमीनी विवाद को लेकर शिकायतें कई बार होते हैं खूनी संघर्ष ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम वुढ़वार का बताया जा रहा है जहां पर बेयर हाउस के बगल से ही एक जमीन नेहरू नगर निवासी अमित एवं विवेक की मां ने तकरीबन 6 माह पहले ही खरीदी थी उक्त जमीन पर आज उड़द की फसल बोने के लिए दोनों भाई अमित एवं विवेक पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर बैठे एक ही परिवार के दबंग लोगों ने दोनों भाइयों को जोकि अपनी अलग-अलग मोटरसाइकिलो से अपने नये खेत पर पहुचे थे इससे पहले की दोनो भाई कुछ समझ पाते की दोनो को उक्त दवंग लोगो ने दोनो भाइयों को घेर लिया एवं कुल्हाड़ी और डंडों से उनके ऊपर बार कर दिया जिससे दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए खेतों पर काम कर रहे और किसानों ने जब दोनों भाइयों की आवाज सुनी तो इन को बचाने के लिए दौड़े तब तक उक्त दबंग लोग अपना गुस्सा अमित और विवेक सहित उनकी मोटरसाइकिलो के ऊपर उतारते हुए वहां से भाग गए अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए वही तहरीर लेख कर संबंधित थाने में दे दी गई है अब देखने वाली बात होगी कि उक्त दबंगों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है

Related Articles

Back to top button