कालपी

बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या ने शिक्षिका पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया

अमित गुप्ता

कालपी जालौन नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कालपी की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने विद्यालय की एक शिक्षिका पर पर अभिलेखों, चाबियों को छीनने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है

उक्त बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधिका तथा अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि प्रबंधिका के आदेश दिनांक 16 अप्रैल 2022 के अनुपालन में मैं कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रही हूं। 23 जून से विद्यालय में होने वाले समर कैंप के लिए विद्यालय गई हुई थी। जिस कारण प्रधानाचार्य कक्ष खुला था तथा मैं बाहर छात्राओं को प्रशिक्षण दे रही थी। तभी कंचन यादव प्रवक्ता कंप्यूटर कक्ष से निकल कर चिल्लाती हुई अप शब्दों का प्रयोग करते हुए बैठकर सभी चाबियां जो के दरवाजे में लगी थी। अपने कब्जे में लेकर के स्वयं को प्रधानाचार्या मानने के लिए कर्मचारियों पर दबाव बनाने लगी।मेरी समस्त रजिस्टर व पत्रावलियां गायब कर दी गई। मेरे मांगे जाने पर भी चाबी तथा पत्रबलिया नहीं दी जा रही है । उन्होंने विद्यालय कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए कंचन यादव पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो उसका उत्तरदायित्व कंचन यादव का होगा। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानाचार्या ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आज हुई घटना के चलते समर कैंप का आयोजन संभव नहीं हो सकने के बारे में भी पत्र के माध्यम अवगत करा दिया गया है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह विद्यालय में पहुंचे। प्रधानाचार्या ने भी अधिशासी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस से मुलाकात करके सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत करा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button