उरई

बीडीसी प्रधानों की बैठक में एमएलसी प्रत्याशी को जिताने हेतु की गई अपील

उरई(जालौन)। रघुवीर धाम झांसी रोड में डकोर ब्लॉक की जन सभा उरई में संपन्न हुई । जिसमें बीडीसी एवं प्रधानों ने बैठक में भाघ लिया।उपरोक्त बैठक में विधान परिषद की प्रत्याशी रमा निरंजन को चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की रणनीति तैयार हुई।
बैठक में सभी प्रधानों ने एक राय होकर पिछली तारीख को मुकदमा जो लिखा गोरन के प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान गोरन पर झूठा आरोप लगाया उसको वापस के लिए एक आवाज में कहा तो सदर विधायक ने कहा कि जिले के किसी भी प्रधान के साथ कोई अत्याचार नहीं होगा गोरन प्रधान का मुकदमा वापस होगा।तभी चाय नाश्ता प्रधान करेंगे प्रत्याशी का और कई प्रधानों को भी धमकी दी जा रही हैं जिस प्रकार गोरन प्रधान को मुकदमा लगा इसी प्रकार जुझार सिंह राजपूत प्रधान ऐर फौजी को फंसाने की धमकीं दी जा रही है उन्हें भी झूठा फंसाया जाएगा। एक-एक करके मंचासीन उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष बना जी रामेंद्र सिंह सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,किशोरीलाल राजपूत बापू,देवेंद्र यादव जुझार सिंह राजपूत,दिलीप सेठ,उदयन पालीवाल, राम जी ऐधा,मंगल सिंह सूर्णायक जी आदि उपस्थित सभी ने जिताने की अपील की और कहा कि गोरन के प्रधान के सभी मुकदमा 3 तारीख को वापस होंगे।

Related Articles

Back to top button