उरई

लाईनमैन बुरी तरह झुलसा,झांसी रेफर

उरई(जालौन)। बिधुत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने लाईनमैन बुरी तरह झुलसा, जिसे ग्रामीण तत्काल अस्पताल ले गए गए जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने रिफर कर दिया। ग्राम खरूसा निवासी अनीस खां पुत्र बसीर खान आज दोपहर में गांव के बाहर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर कार्य कर रहा था तभी अचानक से सप्लाई चालू हो गयी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे घायल अवस्था मे परिजन अस्पताल ले गए जंहा पर डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया है वही अनीस का झांसी में इलाज किया जा रहा है।
फोटो परिचय– झुलसा लाईनमैन

Related Articles

Back to top button