0 क्रासर- तीन हत्यारोपियों को पिकप कार 56 बोरी राज गुटका मोटरसाइकिल की बरामद
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)।एट थाना के ग्राम खरुसा वुन्देलखण्ड हाईवे के पास एक गुटका कारोबारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उसकी सिर कूच कर हत्या कर दी । सर्वेलाईन्स ,एस ओ जी टीम व एट पुलिस ने कड़ी मेहनत कर घटना का पर्दाफास कर तीन हत्यारोपियों को धर दबोचा । घटना का खुलासा प्रेसवार्ता में एस पी ने किया । गौरतलब होकि ग्राम खरुसा निवासी सुंदर लाल उर्फ पटवा का शव तीन दिन पूर्व गांव के स्थित बुंदेलखंड हाईवे के पास पड़ा मिला । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । घटना को गंभीरता लेते हुए पुलिस कप्तान रवि कुमार ने सर्वेलाईन्स प्रभारी एस आई योगेश पाठक ,एस ओ जी प्रभारी अर्जुन सिंह को लगाया । जिस पर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बीती रात घटना में शामिल तीन हत्यारोपियों को पकड़ कर घटना का पर्दाफास कर दिया । और मौके से लूटी हुई गुटके से भरी पिकपकार बरामद कर ली । घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान रवि कुमार ने बताया कि म्रतक सुदर पटवा और हत्यारोपी सोनू पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम मंडोरा कोतवाली उरई,भूपेंद्र वर्मा पुत्र जगराम निवासी ग्राम पर्वतपुरा कोतवाली जालौन,राजा परिहार पुत्र शमर निवासी ग्राम पर्वतपुरा एक साथ राज गुटका की फैक्ट्री में काम करते थे । लेकिन एक साल पहले तीनो हत्यारोपी ने कम्पनी से काम छोड़ दिया । तीन दिन पूर्व जब सुंदर पटवा कानपुर से पिकपकार में 56 बोरी राज गुटका लेकर आया तो तीनों ने खरुसा के पहले तो गाड़ी और गुटका लूट लिया जब सुंदर ने तीनों को पहचान लिया तो हत्यारोपियों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए ।
गुटके का व्यापार बना सुंदर की हत्या का कारण
उरई- कानपुर ने राज गुटका 56 बोरी पिकप कार में भर कर उरई आ रहे सुंदर पटवा के साथ पहले तो उसके साथियों ने बुरी तरह मारपीट कर पिकपकार को लूट लिया और बाद में उसकी हत्या करदी । गुटके का व्यापार बना सुंदर की हत्या का कारण ।
घटना का खुलासा करने बाली टीम में ये लोग रहे शामिल
उरई- तीन दिनपुर पूर्व एट थाना क्षेत्र में युवक के साथ लूट और हत्या की घटना का पर्दाफाद करने बाली टीम में ये लोग रहे शामिल सर्वेलाईन्स प्रभारी योगेश पाठक,एस ओ जी प्रभारी अर्जुन सिंह,एस आई अभिलाख सिंह प्रभारी थाना एट ,एस आई राजेश सिंह थाना एट,शैलेन्द्र चैहान एस ओ जी ,रवि भदौरिया ,राजीव कुमार,विनय प्रताप एस ओ जी ,सुशान्त मिश्रा साइबर सेल,जगदीश कुमार सर्वेलाईन्स,गौरव वाजपेयी,कर्मवीर सिंह शामिल रहे ।
फोटो परिचय-खुलासा करते एसपी रवि कुमार