उरई

पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाहियों के बीच छिड़ी जंग

 

0 चले चाकू से 1 पुलिसकर्मी हुआ घायल

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जालौन की पुलिस लाइन में तैनात दो वर्दीधारी शराब के नशे में भिड़ गये, जिनके बीच जमकर हाथापाई हुई, इतना ही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि एक सिपाही ने चाकू से दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमलाकर लहूलुहान कर दिया। इस झगड़े को देख लाइन में तैनात अन्य सिपाही बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हमला करने वाले सिपाही को पकड़ लिया, साथ ही घायल सिपाही को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इस घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गईम सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हमला करने वाले सिपाही को तत्काल गिरफ्तार करवा दिया और उसके खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा उरई कोतवाली में दर्ज करा दिया।
पूरा मामला उरई पुलिस लाइन का है, जहां पर देर रात को पुलिस लाइन में तैनात 1998 बैच के सिपाही देश दीपक वर्मा और सुरेश चंद्र मिश्रा के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि इनके बीच जमकर हाथापाई हुई, इस हाथपाई के दौरान शराब के नशे में धुत सिपाही देश दीपक वर्मा ने पास में ही पड़े चाकू को उठाकर दूसरे सिपाही सुरेश चंद्र मिश्रा पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर बैरक में सो रहे अन्य सिपाही जाग गए और उन्होंने झगड़ा देखते हुए तत्काल बीच-बचाव कराना उचित समझा और घायल सिपाही को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया, साथ ही उच्च अधिकारियों को इस घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रतिसार निरीक्षक उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हमला करने वाले सिपाही देश दीपक वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसे उरई कोतवाली की हवालात में बंद करा दिया, वही घायल सिपाही को उपचार करने के बाद उसे पुलिस लाइन भेज दिया। इस घटना के बाद घायल सिपाही सुरेश चंद्र मिश्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 307 जैसी गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, वहीं इस मामले में सभी उच्चाधिकारी बोलने से बचते नजर आ रहे है।वहीं पूरे मामले में एएसपी असीम चैधरी का कहना है कि गुरुवार रात की घटना है। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है। हमलावर सिपाही के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालान कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।
फोटो परिचय-घायल पुलिसकर्मी

Related Articles

Back to top button