कालपी

पालिका चुनाव में अभी समय शेष पर दावेदार संजोने लगे चेयरमैन बनने का सपना

कालपी (जालौन)। नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है ऐसे में कुछ नए नवोदित नेता जो कि अपनी सिफारिश के लिए नेता ढूंढते हैं यह भी इन दिनों चेयरमैन बनने का सपना संजोग है क्योकि मामला पंद्रह से बीस लाख का जुआ खेल कर पाँच करोड़ रुपये कमाने का है।
देखना यह है की विद्वानों की नगरी आगामी छः माह बाद होने वाले चुनाव मे किसको नगर की बागडोर सौपती है । इतना जरूर है कि आने वाले चेयरमैन के लिए समस्याओं का अंबार होगा क्योंकि नगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर हर कोई दुखी है
नगर पालिका परिषद के चुनाव को अभी तकरीबन पाँच – छः माह का समय शेष रह गए है तथा परिसीमन की स्पष्ट नहीं है फिर भी राजनैतिक हलचल तेज हो गई है सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों में सामान्य सीट पिछला वर्ग की सीट व सुरक्षित सीट के लिए आधा सैकड़ा से अधिक दावेदार ने अपनी- अपनी सक्रियता बढ़ा दी है सबसे ज्यादा दावेदार सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी देखने को मिल रहा है इसके बाद प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में दावेदारों की कमी नहीं है मजे की बात तो यह है कि कुछ दावेदार तो पच्चीस से पचास लाख रुपये चुनाव में खर्च करके एक जुआ के तौर पर खेल कर वह पाँच करोड पालिका से कमाने का सपना संजोग हैं तो कुछ दावेदार ऐसे भी हैं जिनका कोई राजनैतिक वजूद नहीं है तथा अपनी सिफारिश कराने के लिए वे स्वयं नेता ढूंढते हैं इसके अलावा कई व्यापारिक लोग भी चेयरमैन बनने का सपना संजोए हैं वह जिस तरह से व्यापार में रुपए लगाकर रुपए कमाए जाते हैं उसी तर्ज पर वह चेयरमैन बनना चाहते हैं इसके अलावा कुछ दागदार लोग भी चेयरमैन बनने का सपना अभी भी सजा कर बैठे हैं लेकिन नगर की जनता को अभी तो परिसीमन का इंतजार है परिसीमन के बाद किस दल से कौन प्रत्याशी बनेगा तथा नगर की जनता किसको अपना चेयरमैन बनाती है यह तो भविष्य के गर्व में है लेकिन यदि 2022 के नगर पालिका चुनाव में कालपी की सीट सामान्य वर्ग के खाते में जाती है तो दिलचस्प चुनाव लोगों को देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button