
माधौगढ़, जालौन। पत्नी द्वारा बेवफाई कर दो युवकों के साथ भाग जाने से आहत पति ने दुखी होकर बबूल के पेड़ पर फांसी से लटक कर जान दे दी।
प्राप्त विवरण के अनुसार माधौगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भीम नगर ऊंचा निवासी ज्ञानसिंह उर्फ बबलू पुत्र रामभरोसे उम्र लगभग 27 वर्ष का शव आज शनिवार की सुबह बबूल के पेड़ से फांसी पर लटका मिला है। माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि मृतक ज्ञान सिंह उर्फ बबलू अपने पिता रामभरोसे के तीन पुत्रों में सबसे छोटा है। गत दो वर्ष पूर्व बबलू का विवाह मनु पुत्री शिवकुमार निवासी हरीपुरा (जालौन) के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद से ही नववधू मनु के रंग ढंग ठीक नहीं थे । गत पांच तारीख को मनू अपने घर भीमनगर से लापता हो गई इसकी सूचना माधौगढ़ कोतवाली में दी गई थी। पुलिस की सक्रियता से या संयोगवश लापता हुई मनु जालौन कोतवाली अंतर्गत छिरिया पुलिस चौकी की सीमा में विमल एवं छोटू पुत्रगण मुन्नालाल निवासी ग्राम भीमनगर थाना माधौगढ़ के साथ बरामद कर ली गई । महिला के पति ज्ञानसिंह एवं उसके परिजन तथा अन्य सजातीय लोगों की उपस्थिति में विवाहिता मनु ने अपनी ससुराल जाने से मना करते हुए अपने जीजा देवेंद्र निवासी खर्रा (हरकोती) के साथ जाना स्वीकार किया । अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि उक्त प्रकरण के बाद कल शुक्रवार को विमल एवं छोटू पुत्रगण मुन्नालाल का ज्ञानसिंह उर्फ ववलू से वादविवाद भी हुआ था इसके बाद शाम को ही ज्ञानसिंह घर से लापता हो गया परिवार के लोगों ने उसे बहुत खोजा एवं मोबाइल नंबर पर कॉल भी लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा। आज शनिवार की सुबह गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत की मेड़ पर खड़े बबूल के पेड़ से ज्ञान सिंह उर्फ बबलू का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है । मृतक के परिजनों का आरोप है कि ज्ञान सिंह की पत्नी मनु के दूसरे मर्दों के साथ भाग जाने एवं मिलने पर घर वापस न जाकर जीजा के साथ चले जाने से वह बहुत दुखी रहने लगा था उस पर कल विमल एवं छोटू आदि द्वारा गांव में आकर विवाद करने से वह और भी डिप्रेशन में चला गया जिस कारण उसने यह आत्महत्या कदम उठाया है। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर एवं बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।