आखिरकार मुकदमा हुआ दर्ज, गल्ला व्यापारी की दुकान से चोरी का मामला, व्यापारियों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे में बीते दिनों गल्लामंडी में हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा था। शनिवार को कस्बे के गल्ला व्यापारियों द्वारा एसडीएम मड़ावरा संजय कुमार पांडेय को एक ज्ञापन सौंपते हुये प्राथमिकी दर्ज न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। आखिरकार मड़ावरा पुलिस ने चोरी की वारदात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुछ दिन पहले मड़ावरा में एक थोक गल्ला व्यापारी की नवीन गल्ला मंडी स्थित मोदी ट्रेडर्स से अज्ञात चोरों ने 3 लाख 87 हजार रूपये चुरा लिए थे। पीड़ित गल्ला व्यापारी सुमतचन्द्र पुत्र पदमचंद जैन ने मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की सूचना दी थी। चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में खासा आक्रोश है। लगभग 5 दिन बीत गए, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी, जिससे व्यापारियों में खासी नाराजगी थी।
शनिवार को व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को ज्ञापन देकर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की थी। साथ ही रिपोर्ट दर्ज न होने की स्थिति में मंडी बंद कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होने की बात कही थी। इसी के चलते मड़ावरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।