मिसकॉल के जरिए हुए प्यार में घर से भागी नाबलिग
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जनपद ललितपुर के कस्बा पाली से तीन महीने पूर्व ऑनलाइन प्यार के चक्कर में भागी नाबालिग किशोरी ने दिल्ली में जाकर युवक से शादी कर ली थी। बीते दो दिन पूर्व लड़की अपनी मार्कशीट वगैरह लेने जब कस्बे में पहंुची तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। वहीं रविवार को उसका प्रेमी मिलने के लिए पाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। लड़की के अपहरण का मामला पूर्व में ही दर्ज होने के चलते युवक को जेल भेज दिया गया।
कई धाराओं में केस हुआ दर्ज
थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सरोज ने बताया कि रविवार को दोपहर में पुलिस कर्मी कस्बा पाली के बस स्टैण्ड के पास गश्त कर रहे थे, तभी लखीमपुरखीरी जिले का निवासी हाल निवासी दिल्ली आदिल मिल गया। उसे पकड़कर पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका को लेने के लिए आया हुआ था। जब जांच की तो पता चला कि दो दिन पूर्व 25 मार्च को बरामद हुई अपहृत नाबालिग लड़की का प्रेमी है। उस पर लड़की के अपहरण व अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। जिसके बाद आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला कारागार भेज दिया गया।
तीन महीने पहले घर से हो गई थी लापता
बता दें कि तीन माह पूर्व जनवरी माह में कस्बा पाली निवासी 17 वर्षीया नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गयी थी। इस मामले में पिता ने गांव के ही दो युवक आनंद कुशवाहा व अरबाज पर लड़की का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई थी कि 25 मार्च को लड़की कस्बा पाली में अपने कागजात कस्बा पाली में आयी हुई थी तो पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। लड़की ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लड़के का फोन आया था और उस लड़के से फोन पर धीरे-धीरे बात होने लगी। उसके बाद उससे प्यार हो गया और लड़के ने उसे दिल्ली बुलाया, जिसके चलते वह लड़के से मिलने दिल्ली चली गयी और उसके बाद उसने उससे शादी कर ली। लड़का दिल्ली में फर्नीचर का काम करता था।