अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। समाज सेवी संस्था ग्रामोत्थान सेवा समिति इकाई महरौनी की किशोरियो एवं महिला समूह ने विश्व जल दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया । इस अवसर पर टीम की महिला सदस्य अंजनी नामदेव ने कहा कि जल हमारे लिये जीवन का आधार है इसके विना जीवन सम्भव नही हमे जल का उपयोग बडी़ ही समझदारी से करना चाहिये इसे व्यर्थ नही बहाना चाहिये । समिति की बहिन कशिश खान ने बताया कि पृथ्वी पर जल सबसे अधिक मात्रा मे है पर अधिकॉश भाग खारे समुदृो के रूप मे है हमे केवल तीन प्रतिशत शुद्ध जल ही उपयोग हेतु मिल पाता है लेकिन हम उसका अधिकांश भाग व्यर्थ मे बहा देते है जो बहकर नदियो के द्वारा समुदृो मे बापस चला जाता है अत:हमे जल का महत्व समझना चाहिये । इस मौके पर समिति के सदस्यो के द्वारा पक्षियो को शीतल जल रखने के लिये मिट्टी के पात्रो का वितरण किया गया । समिति द्वारा पक्षी संरक्षण हेतु भी एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमे गर्मियो के दिनो मे पक्षियो के लिये शीतल जल रखने का आव्हान जन जन से किया जा रहा है ।इस अवसर पर आयुषी खरे ,कुमकुम रिछारिया ,पलक खरे ,सेजल खरे ,अंजली तिवारी ,शमा बानो आदि ने भी जल ही जीवन है का संदेश दिया ।