उरई

बेसिक शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध-: बी०ई०ओ० सूरज कुमार

मेघा तिवारी

उत्तर प्रदेश (देवरिया)-: विकास क्षेत्र भलुअनी के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में सफलता अर्जित की है। जूनियर हाई स्कूल चकरा भार्गव के जूही, तन्नू,काजल तथा विकास राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मे सफल घोषित हुए हैं। जूनियर हाईस्कूल शिवधरिया के किशन यादव, कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्हा के विनय यादव, कम्पोजिट विद्यालय जरार मानिक के अभय गुप्ता,अजय गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय भरौली के गौरव कुमार, विनीता कुमारी, कम्पोजिट विद्यालय बरौली करजही के मिथुन सहित कुल 14 छात्र-छात्राओं का भी चयन राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। उक्त परीक्षा प्रदेश स्तर पर विगत मई माह मे हुई थी। सभी सफल छात्र कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रवृत्ति पाएंगे। बीईओ भलुअनी सूरज कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों उनके गुरूजनों तथा अभिभावकों को बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button