Uncategorized

परासन की जनता के जीवन से खिलवाड़ न करे सरकारः का. सेंगर

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। सौंर ऊर्जा प्लांट को करीब एक हजार एकड़ भूमि सौंपे जाने के और कम्पनी द्वारा किसानों की पट्टे की जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा जारी भूख हड़ताल पर आज भाकपा (माले) के बुन्देलखण्ड प्रभारी का. रमेश सिंह सेंगर और जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा पहुंचे और आन्दोलन को और मजबूत करने का आवाहन किया। भूख हड़ताल के सातवें दिन पर आज का सन्तोष निषाद, भोला अहिरवार, शिवराम शर्मा, कृष्णा अहिरवार आदि ने आठ घंटे की भूख हड़ताल की।
धरने को सम्बोधित करते हुए का रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार ने परासन की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए सौर्य ऊर्जा प्लांट को एक हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि मुफ्त में दे दी। उन्होंने कहा कि इस जमीन से सैकड़ों परिवारों को रोजी-रोटी की व्यवस्था होती। उन्होंने कहा कि प्लांट के अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर सड़क बना रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इस अत्याचार के खिलाफ आंदोलन को और व्यापक स्वरूप प्रदान करना होगा। पार्टी के जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा ने कहा कि इस आन्दोलन को व्यापक रुप देने के लिए किसानों और मनरेगा मजदूरों के मुद्दों को भी जोड़ना होगा। धरना स्थल पर उक्त लोगों के अलावा दुर्गा प्रसाद, काली चरन अनुरागी, राम रतन कठैरिया, धर्मेंद्र कठैरिया, बबलू अहिरवार, रामकुमार अनुरागी, मंसाराम अहिरवार, गंगा प्रसाद अनुरागी, पुन्ना लाल अनुरागी,बलखण्डी कठैरिया,भूप सिंह अहिरवार, राम सहोदर प्रजापति, टुट्टी निषाद, रूंगी प्रजापति, रुकुम , धर्मेंद्र सिंह राठौर बीर बती निषाद आदि मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button