
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)।जिले में शिक्षा का स्तर गुणवत्तापूर्ण, अनुशासित ढंग से चले इसके लिए बून्देलखण्ड सीबीएसई स्कूल एसोशियेशन की। ब्रजकुंवरदेवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के सभागार में बैठक में पुनः दोहराया कि पिछली बैठक में एसोशियेशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बोर्ड एवं शासन की मंशानुरूप जालौन में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह सी0बी0एस0ई0 से मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों को प्रवेश दिलायें। सी0बी0एस0ई0 मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची cbse.nic.in पर online jalaun CBSE affiliated school सर्च करेंगे तो पता चल जायेगा एवं अपने बच्चों को नियमित पढ़ने भेजें किसी कोचिंग या गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के चंगुल में न फंसें क्योंकि इस सत्र 2025-26 से यदि बच्चा स्कूल नहीं आयेगा या उसकी उपस्थिति 75% नहीं होगी तो बोर्ड की सख्त गाइडलाइंस के कारण वह परीक्षा नहीं दे पायेगा। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड ने ऐसे सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह डमी या नान स्कूलिंग में बच्चों का प्रवेश न दिलायें। स्कूलों को हिदायत दी गई है कि नियमित पढ़़ने वाले बच्चों को ही प्रवेश दें इसकी निगरानी बोर्ड सख्ती से करेगा जल्दी ही स्कूलों की बोर्ड से चैकिग होगी डमी या नान स्कूल में प्रवेश बाला कोई भी छात्र पकड़ा जाता है तो उसको बोर्ड परीक्षा सर बंचित कर दिया जाएगा । कोई भी स्कूल अटैचमेंट न ले अन्यथा स्कूल की मान्यता बोर्ड प्रत्याहरित कर लेगा एशोसियेशन ने निर्णय लिया कि जनपद का कोई भी सी0बी0एस0ई0 मान्यता प्राप्त स्कूल किसी भी दशा में किसी भी बच्चे स्कूल का इनरोलमेन्ट न करे केवल नियमित पढ़ने वालों को अपने स्कूल मे प्रवेश दे। सभी ने इस पर सहमति व्यक्त की तथा सभी अभिभावकों से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बुन्देलखण्ड सी0बी0एस0ई0 एसोशियेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मिलकर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
बैठक एसोसिएशन के संरक्षक अशोक कुमार राठौर एसोसिएशन के अध्यक्ष एल्ड्रिच के प्रबंधक ई अजय इटौरिया ,विनायक से शैलेंद्र गुप्ता मंत्रीएसोसिएशन , महिर्ष विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ए एन सिंह , मार्निग स्टार से प्रधानाचार्य रजनीश सिह एस आर स्कूल से श्री मति रश्मि शुक्ला , फ़ाउंटेन हेड से हाकिम सिंह एसोसिएशन के सह मंत्री अंकुरयादव एसोसिएशन के संगठनमंत्री ने अपने विचार रखे । डिवाइनमर्शी , फातिमा के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त । समिति एवं उसके निर्णय पर जनपद के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों में छात्रहित में सहमति रही क्योंकि बच्चों के शैक्षिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने हेतु उनका अनुशासन में रहना अति आवश्यक होता है।सभी ने बुंदेलखंड सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के निर्डय के साथ कार्य में सहमति दी