अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने सोमवार को दो निरीक्षक व चार उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस विभाग सूची के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक बार बनाया गया है। उनके स्थान पर पूराकलां थाना प्रभारी निरीक्षक पद पर रहे मनोज मिश्रा को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय को थानाध्यक्ष बार से गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष बालाबेहट से प्रभारी चौकी कस्बा तालबेहट, उप निरीक्षक राहुल राठौर को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कस्बा महरौनी व उप निरीक्षक सतीश कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा महरौनी से प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया है।