अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आवारा जानवरों के कब्रिस्तान में जाने एवं वहां गंदगी फैलने से लोगों को दिक्कत होती है। मोहल्ले के लोगों ने आवारा जानवरों पर रोक लगाने की मांग एसडीएम से की है।
मोहल्ला दबगरान, चुर्खीबाल, चिमनदुबे जमाल, ताजीम अहमद, सलमान, आमिर, बब्लू, सोहिल, अनस आदि ने बताया कि आवारा जानवर कब्रिस्तान में घुस जाते हैं। कब्रिस्तान में घुसकर आवारा जानवर गंदगी फैलाते हैं। कब्रिस्तान में वह अपने परिजनों के शवों को दफनाते हैं। जिससे वहां सफाई रखनी पड़ती है। लेकिन कुछ सुअर पालकों के सुअर कब्रिस्तान के अंदर पहुंच जाते हैं। सुअरों के काफी समय तक कब्रिस्तान में रहने से कब्रिस्तान के अंदर गंदगी फैलती है। जब सुअर पालकों को मना किया जाता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। उधर, रोड पर घूमने वाले आवारा सुअर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से सुअर पालकों से उनको सुअरों को आवारा छोड़े जाने से मना किए जाने की मांग की है।