Uncategorized

क्षेत्रीय समस्याओं के विरूद्ध कैम्पैन ‘‘मैं कोंच हॅू’’ को मिल रहा समर्थन

कोंच(जालौन)। सिर्फ सिनेमा तक सिमट के न रहने वाले कोंच इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का कैम्पैन ‘‘मैं कोंच हॅू’’ नगरवासियों का समर्थन और सराहना बटोरता दिख रहा है। ‘‘मैं कोंच हॅू’’ से कोंच फिल्म फेस्टिवल क्षेत्रीय समस्याओं के विरूद्ध आवाज बुलंद कर लोगों को जागरूक कर रहा है।
फेस्टिवल के संस्थापक, संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने उक्त कैम्पैन के बारे में बताते हुये कहा कि कोंच हम सब की मातृभूमि है। मातृभूमि के विकास के लिये, व्याप्त समस्याओं को लेकर हम सब का फर्ज बनता है कि अपना वोट जातिवाद, धर्मवाद या अन्य प्रलोभन में आकर न दें बल्कि जो क्षेत्र की व क्षेत्र के मुद्दों की बात करे हम अपना सर्मथन और वोट उस को दें क्योंकि हमारा एक वोट इतनी ताकत रखता है कि वह किसी को भी सदन में पहुंचा सकता है और किसी को भी सदन के बाहर का रास्ता दिखा सकता है।उन्होंने कहा कि ‘‘मैं कोंच हूँ’’ डिजिटल कैम्पेन के माध्यम से प्रेक्षागृह, सड़क, समुचित आवागमन की व्यवस्था, बस स्टेण्ड इत्यादि की समस्याओं को उठाया जा रहा है और मतदाताओं को इस बार क्षेत्र की समस्याओं के लिये वोट करने हेतु आगे आना होगा।

Related Articles

Back to top button