0 एनजीटी के आदेश हवा में, तालाब सफाई कार्य पूरा न होने पर जताई नाराजगी
कदौरा (जालौन)। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कस्बे का सदर तालाब सुर्खियों में आ गया है। दो वर्ष पूर्व एनजीटी द्वारा आदेश पर सदर तालाब के इर्दगिर्द अतिक्रमण को प्रशासन ने ढहा कर सुंदरीकरण के आदेश नगर पंचायत को दिए थे। लेकिन एनजीटी के आदेशों के बाद भी न तो तालाब का सुंदरीकरण हुआ और न ही उसमें भरा गंदा पानी निकाला गया। तालाब में गंदा पानी जा रहा है।
शिकायत पर गुरुवार को डीएम प्रियंका निरंजन व एडीएम पूनम निगम ने सदर तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब के इर्दगिर्द घरो का मलवा, इकठ्ठा होने, बाउंड्री न होने एंव गंदा पानी तालाब में जाने पर नाराजगी जताई और नगर पंचायत ईओ को जल्द बाउंड्री कराने, मलवा हटवाने के आदेश के साथ तालाब का पानी निकलवा कर सुंदरीकरण के निर्देश दिए। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि तालाब के सुंदरीकरण से नगर के लोगो को लाभ के साथ नगर पंचायत की आय में इजाफा होगा। लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। ईओ सुनील कुमार सिंह ने तालाब के पानी को निकलवाने के लिए पंप सेट लगवा दिए हैं। पानी निकलते ही खुदाई होगी और जल्द सुंदरीकरण का कार्य शुरू होगा। इस दौरान एसडीएम केके सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा, नायाब तहसीलदार राजेस पाल सहित नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—-
सदर तालाब का निरीक्षण करती डीएम प्रियंका निरंजन व एडीएम।