ललितपुर

मड़ावरा में जंगली क्षेत्र में पड़ी सरकारी दवाइयां

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। तहसील मड़ावरा अंतर्गत रोहिणी बांध के पीछे जंगली क्षेत्र में सरकारी दवाइयों का जखीरा मिलने से ग्रामीण हतप्रभ रह गए। ग्रामीणों ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज करायी और उन्होंने मामले की जांच के साथ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रतिदिन की तरह रविवार को ग्रामीण रोहिणी बांध के पीछे जंगल से होकर गुजर रहे थे। तभी यहां बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयों पर उनकी नजर पड़ी। कुछ समझदार ग्रामीणों ने दवाइयों को नजदीक से जाकर देखा तो उन पर कालातीत तिथि 2023 अंकित थी। आसपास बिखरी दवाइयों के पैकेटों पर नाट फार सेल भी लिखा था। भारी संख्या में जीवनरक्षक दवाइयों के जंगल में मिलने से ग्रामीण चकित रह गए। यह बात तेजी के साथ फैल गयी और कई मीडिया कर्मी व ग्रामीण मौके पर गए। जंगल में फेकी गयी दवाइयों को देख सभी तरह-तरह के सवाल करते रहे। कुछ लोगों ने सीएमओ से शिकायत दर्ज करायी। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अजय भाले ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच करवायी जाएगी। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित से दवाइयों की रिकवरी होगी।

Related Articles

Back to top button