कोंच

पुलिस ने बैंक शाखाओं में की चैकिंग

कोंच(जालौन)। बाइक चोरों, जेबकतरों सहित संदिग्धों की धरपकड़ किये जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के निर्देशन में मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने सोमवार को पुलिस के साथ मिलकर स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक आदि शाखाओं के अंदर व बाहर चैकिंग की।
पुलिस बल ने बैंक शाखाओं के अंदर और बाहर संदिग्ध रूप से नजर आने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूंछतांछ की।पुलिस ने बैंक शाखाओं के बाहर अपूर्ण प्रपत्रों के आड़ी तिरछी और बगैर लॉक की खड़ी की गयीं बाइकों का चालान कर दिया।पुलिस ने बाइक चालकों को हिदायत दी कि अपनी अपनी बाइक लॉक कर क्रमबद्ध तरीके से खड़ी करें।शनिवार और रविवार को बंदी होने के चलते सोमवार को बैंक शाखाओं में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ जमा थी जिसको देखते हुए पुलिस की नजर बैंक शाखाओं पर रही।

Related Articles

Back to top button